भारत में वैसे तो अनेक जगह हैं जहाँ पर आप अपने दोस्तों और फैमिली के साथ घूमने जा सकते हैं और एन्जॉय कर सकते हैं | लेकिन दोस्तों के साथ घूमने का अपना एक अलग ही मज़ा होता है | और दोस्तों के साथ घूमना और यात्रा करना बहुत ही मज़ेदार और रोमांचक यादें होती हैं | और इस भीड़ भाड़ वाले समय में अपने दोस्तों के साथ फ्रेश और मस्ती करना और भी खास अनुभव हो सकता है | कोरोना जैसी महामारी के कारण लोगों को कई महीने तक घर में ही बंद रहना पड़ा और उस सुस्ती और माइंड फ्रेश करने के लिए लोग अपने दोस्तों या फॅमिली के साथ कई भी घूमने जाने की योजना बना रहे हैं | कोई मंदिर घूमने जाना चाहता है तो कोई एडवेंचर्स प्लेस जैसे गोवा , ऋषिकेश , और पांडिचेरी | लेकिन आप कहाँ घूमने जाएँ और कैसे और कब जाएँ इन सब बातों को लेकर चिंतित हैं तो आपको चिंता करने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है क्योंकि मैं राजेश आपको भारत के 10 ऐसी जगह (10 Best Places to visit in India) के बारे में बताऊंगा जहाँ आप अपने दोस्तों के साथ हॉलिडे सेलिब्रेट कर सकते हैं |
Find the Best Places to Visit in Rishikesh
ऋषिकेश (उत्तराखंड )

10 Best Places to visit in India: आज के इस आर्टिकल में मैं आपको सबसे पहले लेकर चलूँगा , ऋषिकेश (उत्तराखंड )| ऋषिकेश (ऋषियों की धरती ) जो अपने तप , योग और अध्यात्म के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है | यहाँ पर आपको ऐसे ऐसी चीजें देखने को मिलेंगी जिन्हे देखकर आप अपने आप को रोक नहीं पाएंगे और सभी जगह आपके दिल और मन दोनों को मनमोहक कर देंगी | ऋषिकेश एक धार्मिक स्थल होने के साथ साथ एक पर्यटन स्थल भी है | और यह उत्तराखंड में हरिद्वार से लगभग 30 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है | ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग और कैम्पिगं काफी प्रसिद्ध है और अपने दोस्तों के साथ रिवर राफ्टिंग का खूब आनंद ले सकते हैं |
हिमालय की पहाड़ियां और प्राकृतिक सुंदरता से भरे इस स्थान पर बहती गंगा और त्रिवेणी घाट इसे और भी सुन्दर बना देता है | कहते हैं कि इस स्थान पर ध्यान लगाने से मोक्ष भी प्राप्त होता है और बड़ी संख्या में विदेशी अध्यात्म सुख की चाह में ऋषिकेश घूमने आते हैं | ऋषिकेश से कुछ ही दुरी पर हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा भी पड़ता है जहाँ आप घूमने जा सकते हैं |ऋषिकेश में आपको एडवेंचर के साथ साथ अध्यात्म भी देखने को मिलेगा | एडवेंचर में आप रिवर राफ्टिंग , कैंपिंग , और Bungee जंपिंग का भी आनंद ले सकते हैं| और शाम को त्रिवेणी घाट पर आरती का मज़ा उठा सकते हैं |
ऋषिकेश कब जाना चाहिए ?
आप ऋषिकेश सितम्बर से नवंबर के बीच जा सकते हैं अगर आप इस बीच में नहीं जा पाएं तो आप मार्च से मई के बीच भी जा सकते हैं |
दिल्ली से ऋषिकेश की दुरी कितनी है ?
अगर आप दिल्ली में रहते हैं और आप ऋषिकेश घूमने जाना चाहते हैं तो आपको 240 किलोमीटर की दुरी तय करनी पड़ेगी | जिसे आप बस , ट्रैन या फिर निजी वाहन के द्वारा आसानी से तय कर सकते हैं |
गोवा

10 Best Places to visit in India: युवाओं का सबसे पसंदीदा पर्यटक स्थल गोवा है जहाँ पर आपको नाइटलाइफ़ , क्लब , और पार्टी और हरेक मस्ती के लिए इंडिया का एक बेहतरीन डेस्टिनेशन है जहाँ पर आप दोस्तों के साथ फुल मस्ती कर सकते हैं | गोवा में आपको कई सारे बीच देखने को मिल जाएंगे लेकिन यहाँ पर बागा बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय है और आप यहाँ पर वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज भी कर सकते हैं | और आप स्कूटी या फिर बाइक किराए पर भी ले सकते हैं जिसका किराया लगभग 400 -500 रूपए /दिन हो सकता है |
आप अगर गोवा जाना चाहते हैं तो आपको मडगांव रेलवे स्टेशन पर उतरना होगा जहाँ से आप किसी टैक्सी के द्वारा गोवा बीच तक जा सकते हैं | और गोवा बीच के अलावा आप casino में भी जा सकते हैं जहाँ पर आप गेम खेलकर उसका आनंद ले सकते हैं |
गोवा कब जाना चाहिए ?
आप गोवा जाना चाहते हैं तो आपको नवंबर से फ़रबरी के बीच जाना आपके लिए बहुत ही आनंददायक और मज़ेदार साबित होगा |
मनाली (हिमाचल प्रदेश )

10 Best Places to visit in India: मनाली का नाम सुनते ही हर किसी का मन घूमने का करता है की बस एक बार छुट्टी पड़े और मैं मनाली दोस्तों या फिर फैमिली के साथ घूमने जाऊं | मनाली हिमाचल प्रदेश में स्तिथ एक रोमांचक और बर्फ की वादियों से ढका हुआ पर्यटन स्थल है | जो कि दोस्तों के साथ घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह है |मनाली में आप कॉटेज या फिर हॉस्टल में रह सकते हैं |और अगर आप मनाली में होटल बुक करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक की मदद से आप कर सकते हैं |
http://[booking_product_helper shortname=”bookinghotels”]
मनाली में आप बाइक या स्कूटी रेंट पर भी ले सकती हैं आप बाइक पर जा रहे हो या फिर किसी और वाहन में मनाली की सड़कें और उसकी बर्फ वाली वादियाँ आपका मन खुश कर देंगी | आप घूमने के साथ साथ मनाली में शॉपिंग भी कर सकते हैं और शॉपिंग के लिए आपको मॉल रोड जाना होगा |
आप मनाली में रोहतांग दर्रा भी घूम सकते है जहाँ पर आप बर्फ के साथ खेल सकते है | और उसके बाद आप सोलांग घाटी जा सकते हैं जहाँ पर आप काफी एडवेंचर एक्टिविटीज रेपेल्लिंग , रिवर राफ्टिंग , Bungee जंपिंग , ATV राइड , और पैराग्लाइडिंग का खूब आनंद ले सकते हैं और एन्जॉय कर सकते हैं |मनाली में मणिकर्ण की यात्रा पर भी जा सकते हैं |
मणिकर्ण की यात्रा/Best Place in Himachal Pradesh
मनाली में घूमने का सही समय
मनाली में आपके लिए जनवरी से मार्च तक का समय घूमने के लिए बेस्ट रहेगा क्योंकि इस समय में आप सोलांग वैली का खूब आनंद ले सकते हैं |
अल्मोड़ा (उत्तराखंड )

10 Best Places to visit in India: भारत के उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं क्षेत्र के हिमालय पर्वत के बीच में स्थित एक खूबसूरत सा हिल स्टेशन है ! अल्मोड़ा (Almora) शहर के बीच से कोशी नदी और सुयाल नदी बहती है! जो इसके आकर्षण का एक प्रमुख केंद्र है| अल्मोड़ा (Almora) अपनी पीसफुल लाइफ के साथ-साथ एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए भी एक प्रमुख हिल स्टेशन बन चुका है! यहां आप वाइल्ड लाइफ को एंजॉय कर सकते हैं! यहां आप एडवेंचर एक्टिविटी भी कर सकते हैं! अगर आप धार्मिक भावना से जुड़े हैं तो यहां आप यहां स्थित बहुत से मंदिरों में भी आप दर्शन करने जा सकते हैं!
हनीमून कपल के लिए भी अल्मोड़ा एक बेस्ट हिल स्टेशन है! अगर आप एडवेंचर के शौकीन है तो अल्मोड़ा (Almora) आपके लिए ही बसाया गया है! अल्मोड़ा सभी हिल स्टेशन की तुलना में काफी ज्यादा सस्ता है|हिमालय की गोद में बसे भारतीयों राज्यों में सबसे सुंदर और प्रमुख पर्यटन स्थल उत्तराखंड (अल्मोड़ा ) है | और अल्मोड़ा हर तरफ से छोटी मोटी पहाड़ियों से घिरा हुआ है और हमें ऐसा लगता है कि प्रकृति ने अल्मोड़ा को अपनी गोद में उठा लिया है |आप अल्मोड़ा घूमने जाएँ और वहाँ के प्राचीन मंदिर जागेश्वर मंदिर के दर्शन न करें ऐसा हो ही नहीं सकता |
दिल्ली से अल्मोड़ा की दूरी
अगर आप अल्मोड़ा घूमने जाना चाहते हैं तो आप आपको दिल्ली से 383 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी |
अल्मोड़ा जाने का सही समय
अल्मोड़ा घूमने के लिए सही समय आपका अगस्त से नवंबर तक रहेगा जिसमे आप अल्मोड़ा की खूबसूरत जगहों को घूम सकते हैं और रिवर राफ्टिंग जैसे एडवेंचर सुविधाओं का मज़ा उठा सकते हैं |
(Almora)अल्मोड़ा पर्यटन :घूमने की जगह , प्रमुख पर्यटन स्थल , अल्मोड़ा कैसे पहुँचे ?
कुर्ग (कर्नाटक)

10 Best Places to visit in India: कूर्ग भारत के कर्णाटक राज्य में स्तिथ एक आकर्षक और सुन्दर हिल स्टेशन है और आज के दिनों में कूर्ग अपनी संस्कृति के कारण एक पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन चुका है | कूर्ग हरी भरी हरियाली, मसाले और कॉफी उत्पादन के लिए काफी प्रसिद्ध है | और अपनी संस्कृति , खूबसूरत झरने , के कारण भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है | आप यहाँ पर Abbey फॉल , मदिकेरी किला ,ओम्कारेश्वर मंदिर ,और राजा टॉम्ब भी घूम सकते हैं |
कूर्ग में आप अपने दोस्तों के साथ कई सारे रोमांचक एक्टिविटीज का फायदा उठा सकते हैं और आप यहाँ पर एलीफैंट कैंप का भी मज़ा ले सकते हैं और कूर्ग के स्थान आपको बेहद ही पसंद आएंगे | आप कूर्ग में आपको बहुत से वाटर फाल्स देखने को मिल जाएंगे | दक्षिण भारत की गंगा कह जाने वाली कावेरी नदी भी यही से शुरू होती है|
कूर्ग घूमने का सही समय
अगर आप कूर्ग घूमने जाना चाहते हैं तो आप दिसंबर से फ़रबरी के बीच जाकर कूर्ग घूमने का मज़ा उठा सकते हैं |
मेघालय

10 Best Places to visit in India: मेघालय की राजधानी शिलांग देश में स्थित सबसे खूबसूरत Hill stations में से एक हैं। यहां चारों ओर हरे पेड़ों के जंगल और ऊंची-ऊंची पहाड़ियां है। मेघों के प्रदेश मेघालय में बादलों से बनने वाली कलाकृतियों से यह प्रदेश और भी सुंदर दिखता हैं। यहां का मौसम बहुत ही मनोरम और सुहावना होता हैं। यहां घूमने के लिए कई Tourist Places हैं। शिलांग को Scotland of the East भी कहा जाता है।
मेघालय की राजधानी शिलांग जाने के लिए आप देश के किसी भी हिस्से से ट्रेन के जरिए गुवाहाटी रेलवे स्टेशन जा सकते है वहां से बस या कैब से आप शिलांग जा सकते है। आप गुवाहाटी हवाई अड्डे से भी शिलांग जाने के लिए बस या कार ले सकते है । इस आर्टिकल के माध्यम से हम मेघालय के कुछ प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट की सैर करेंगे जहां की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी।
मेघालय में घूमने वाली जगह
मेघालय की यात्रा पर अगर आप जाने की सोच रहे हैं तो आप बताए गए सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों पर घूम सकते हैं | शिलांग व्यू प्वाइंट, एलीफेंट फॉल्स, उमियम लेक, पुलिस बाजार ,उमंगोट नदी आदि |मेघालय भारत के 10 Best Places to visit in India में से एक है |मेघालय के बारें में और जानने के लिए यहाँ पर क्लिक कर सकते हैं |
मेघालय की यात्रा- Meghalaya Ki amazing Yatra 2021
पांडिचेरी

10 Best Places to visit in India: पांडिचेरी बीच पर मस्ती करने वालों के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है जो की भारत के वे ऑफ़ बंगाल की खाड़ी में स्तिथ है | और आप यहाँ अपने दोस्तों के साथ फुल एन्जॉय कर सकते हैं | पॉण्डिचेरी भारत का केंद्रशासित प्रदेश होने के साथ साथ युवाओं के लिए अपने दोस्तों के साथ घूमने और मौज मस्ती करने के लिए एक बेहतरीन जगह है |
पांडिचेरी बैंगलोर से 308 किलोमीटर की दुरी पर स्तिथ है | बेशक यह एक छोटी सी जगह है पर यहाँ पर घूमने के लिए बहुत कुछ है जैसे पैराडाइस बीच , ऑरोविल्ली ,मातृमंदिर ,सेरिनिटी बीच ,रॉक बीच पर घूम सकते हैं | आप बीच पर जेट स्कीइंग ,केनोयिंग ,बैकवाटर वोटिंग का भी आनंद ले सकते हैं |
पांडिचेरी जाने का सही समय
अगर आप पांडिचेरी जाना चाहते हैं तो आप अक्टूबर से मार्च के बीच में जा सकते हैं | इस दौरान वहां का तापमान 20 से 30 डिग्री रहता है और आप सही तरीके से दोस्तों के साथ ट्रिप का भरपूर आनंद ले पाएंगे |
अंडमान और निकोबार

10 Best Places to visit in India: आज के वक्त की सबसे बड़ी सच्चाई यह है कि लोगों के पास समय की कमी हो गई है और इस कमी की मात्रा इतनी है कि लोग अपने परिवारों को भूल पैसे के पीछे भागने में व्यस्त रहता है।सफेद रेत से ढकी हुई शांत जगह, समुद्री तट और साफ क्रिस्टल क्लियर पानी Andaman and Nicobar Place Andaman and Nicobar Place के प्रतीक माने जाते हैं। यह जगह ट्रॉपिकल पैराडाइस का एक सही उदहारण है।
बंगाल की खाड़ी में स्थित Andaman and Nicobar Place एक Beautiful Travel Destination है। इसका जिक्र मैंने Honeymoon Travel Destination के ब्लॉग में भी किया था। यह जगह 300 द्वीपों का समूह है। जिसमें से कुछ द्वीप Tourist Place के रूप में विकसित किए गए हैं और बाकी द्वीप मानव पहुंच से दूरी पर है। यह जगह हर Honeymoon Couples के लिए बेहद अलग और खूबसूरत अनुभव पेश करता है। शांतिपूर्ण जीवन जीना हो तो यहां जरूर पधारें।
अंडमान निकोबार द्वीप पर जाने का सही समय
अंडमान निकोबार द्वीप पर जाने का सही समय अक्टूबर से मई तक का है आप यहाँ पर इन दिनों में जा सकते हैं पर अंडमान निकोबार द्वीप पर पुरे साल पर्यटक आते रहते हैं |
लद्दाख

10 Best Places to visit in India: कभी कभी हम जिंदगी के ऐसे मोड़ पर पहुँच जाते हैं जहाँ पहुँच कर हमें जिंदगी का वो सुख और शांति , ख़ुशी प्राप्त नहीं होती और उसे पाने की चाह में हम दूर किसी जगह घूमने निकल जाते हैं उन्ही में से एक जगह है लद्दाख | लद्दाख भारत का सबसे कम जनसँख्या वाला केन्द्रशसित प्रदेश है जो की सियाचिन ग्लेशियर से हिमालय की पहाड़ी तक फैला है | और बेहद ही खूबसूरत पहाड़ी से घिरा और लम्बे रोड ट्रिप के लिए जाना जाता है | और नेपाल से सटे होने के कारण यहाँ बौद्व धर्म की संस्कृति आपको देखने को मिलती है |
और यहाँ बहुत से बौद्व मंदिर और बर्फ से ढकी बर्फीली चोटियाँ ,हरियाली और एकांत जगह आप देख सकते हैं और दोस्तों के साथ घूमने के लिए लद्दाख एक परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है | यहाँ पर आप ट्रैकिंग , राफ्टिंग ,पर्वतारोहण ,जैसे एडवेंचर एक्टिविट्स भी कर सकते हैं |
लद्दाख घूमने के लिए सही समय
लद्दाख एक बर्फीला इलाका है और साल भर बर्फ पड़ती है और सर्दियों में तो भरी बर्फ पड़ती है इसलिए लद्दाख का सड़क मार्ग छ महीने के लिए बंद रहता है | और आप लद्दाख जाना चाहते हैं तो आप मई से अक्टूबर के बीच जा सकते हैं और भारी सँख्या में पर्यटक लद्दाख घूमने आते हैं |
दिल्ली से लद्दाख की दूरी कितनी है ?
अगर आप दिल्ली में रहते हैं और लद्दाख की यात्रा पर जाना चाहते हैं तो आपको लगभग 1023 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी |
हम्पी (कर्नाटक)

10 Best Places to visit in India:हम्पी का नाम हम जैसे ही सुनते हैं वैसे ही हमें विजयनगर साम्राज्य की याद आ जाती है और याद आते हैं नक्काशीदार मंदिर | हम्पी सन 1600 में विजयनगर की रा जधानी हुआ करती थी और इसे हरिहर और बुक्का ने बसाया था | और अब सिर्फ हम्पी में वहां के मंदिर और खंडहर के अवशेष ही बचे हैं | और उसके मंदिर और इतिहास को देखते हुए इसे युनेस्को की विश्व धरोहर स्थल में भी शामिल किया गया था | और यह ऐतिहासिक शहर तुंगभद्रा नदी के किनारे स्तिथ है |
हम्पी का सबसे मशहूर और धार्मिक मंदिर विरुपाक्ष मंदिर भगवान् शिव को समर्पित है और हम्पी में सभी मंदिर की वास्तुकला और सुंदरता देखने लायक है और यहाँ पर पांडवो के नाम से भी मंदिर निर्मित किए गए है | और मंदिर के अंदर आपको कई तरह के देवी देवताओं की मूर्तियां मिलेंगी जो उनकी पौराणिक कहानी बताएंगी और अपनी वास्तुकला और नक्काशी के कारण हम्पी रोजाना लाखों पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है |
हम्पी घूमने का सही समय
हम्पी जाने का सही समय अक्टूबर से फ़रबरी तक है जिसमें आप हम्पी के सभी मंदिर और ऐतिहासिक चीजे देख पाएंगे |
हम्पी में घूमने की जगह (10 Best Places to visit in India)
अगर आपको कभी हम्पी घूमने का मौका मिले तो आप हम्पी में किन जगहों पर अवश्य घूमना चाहिए तो आगे पढ़िए :
विरुपाक्ष मंदिर (10 Best Places to visit in India)

- तुंगभद्रा नदी
- बढ़ावलिङ्गा मंदिर
- शिव मंदिर
- माल्यवंता हिल
- हिप्पी आइलैंड
मुझे यकीन है की आपको हमारे द्वारा बताए गए 10 Best Places to visit in India आपको जरूर पसंद आए होंगे और उम्मीद है कि एक न एक दिन जरूर अपने दोस्तों या फॅमिली के साथ इन स्थानों पर घूमने जाएँ और घूम के आने के बाद अपनी यात्रा के बारे कमेंट बताना की आपको वहाँ क्या अच्छा लगा और क्या नहीं |
और हमें यह भी बताईये की आपके हिसाब से भारत में और कौन सी जगह दोस्तों या फॅमिली का साथ घूमने लायक है तो हम उससे अपनी इस 10 Best Places to visit in India लिस्ट में जरूर ऐड करेंगे |
बहुत ही अच्छी जगह के बारे में लिखा है आपने
thanks a lot. and please share with your audience.
free ticket plz give me
Hello Friends u r creating a good content.
i am also creating travel blog plz can u mention my website name (https://tourknowledge.com/) in your any artical for growing up my website.
thanks regards, Gulshan Kumar
Author of Tourknowledge.com
Abhi Tak to Gaye nhi but Jana chahte bahut hi achha lag Jan k es jagah k bare me Jan k thank u so much
nice article,
Such good information and very useful. I really enjoyed this article and also interested, Thanks for sharing the information with us.