5 Best Romantic Destinations for Honeymoon in India की लिस्ट लिए फिर से आपके सामने आपका अपना Rajesh Vaishnav आया है।

दिसंबर का महीना स्टार्ट होते ही हो जाती है शादी की तैयारियां शुरू, आलीशान होटलों को कर दिया जाता है बुक, तरह तरह के लजीज पकवान भी लिस्ट में जोड़ लिए जाते हैं, फ़ोटो एल्बम बनाने के लिए फोटोग्राफर को भी बुला लिया जाता है यानी कि एक लाइन में कहा जाए तो शादी को फंक्शन के रूप में स्थापित करने के लिए पूरी तैयारी कर दी जाती है। शादी भारत वासियों के लिए एक त्योहार ही है, बाहर के देशों में हो सकता है शादी केवल एक कोर्ट में या एक छोटी सी प्रक्रिया हो लेकिन भारत में यह हर साल सेलिब्रेट किए जाने वाले त्योहारों में शरीक हो जाता है।

सच कहें तो शादी भारत में ऐसे दिन को कहा जाता है जहाँ केवल दो अलग अलग शख्स एक दूसरे के होने के साथ उन दोनों के परिवारों का भी संगम होता है। लेकिन यह भी सच्चाई के यह पर्व खुशियां तो बहुत लाती है लेकिन साथ में लाता है जिम्मेदारियां और थकावट। इस भाग दौड़ में घर के सभी लोग यह भूल जाते हैं कि शादी के बाद दूल्हा और दुल्हन को साथ रोमांटिक पल बिताने के लिए जाना होता है जिसको एक नाम में ‘Honeymoon‘ कहा जाता है।

Honeymoon दो अंग्रेजी शब्दों को मिलाकर बना जिसमें ‘हनी’ का मतलब शहद और ‘मून’ का मतलब चांद निकलता है। अक्सर प्यार में बाबू और शोना के अलावा ‘मेरा चांद’ और ‘मेरी चांदनी’ भी कहते हैं। यानी इस दिन को आप ‘शहद से भरा हुआ चांद’ भी कह सकते हैं।

खैर यह तो बात हो गई हनीमून के शाब्दिक मतलब को बताने की जिसका वास्तविक जीवन से आप कह सकते हैं कि कोई अर्थ नहीं निकलता है लेकिन अगर हनीमून को अच्छे से समझा जाए तो यह दिन उस कैटेगरी में आता है जब लड़का लड़की शादी के बाद एक दूसरे को बेहतर तरीके से समझने के लिए इस्तेमाल करते हैं। हालांकि यह बात लवर्स के लिए सही नहीं हैं पर यह भी सच है कि भारत देश में अधिकतर लोगों की शादी अरेंज होती है तो रोमांटिक पलों के साथ एक दूसरे के साथ अच्छे से बिता पाएं और समझ पाने के लिए Romantic Destinations के बारे में जानकारी रखना बहुत जरूरी है ताकि आप अपनी हनीमून की तैयारियों को अंजाम दे सकें।

5 Best Romantic Destinations for Honeymoon in India

भारत दुनिया में सबसे पुराना देश है। जहां की सभ्यता कल्चर सभी को अपनी ओर खींचता है। अलग अलग राज्य में बदलते रहते भाषा के बीच खासियत यह है कि लोगों की दिल और धड़कन एक ही जैसे हैं। भारत की कई खासियतों में से सबसे अच्छी बात यह है कि इस देश में सभी के लिए कुछ अवेलेबल है। छोटे बच्चों के लिए बेहतरीन तरीके से बने हुए पार्क जहां वे खेल सके। बुजुर्गों के लिए धार्मिक स्थल ठीक वैसे ही भारत में मौजूद है रोमांटिक जोड़ियों को बिताने के लिए Honeymoon Destinations जो नवविवाहित जोड़े को एक दूसरे को जानने के मौका देती है और साथ ही देती है एक ऐसा एक्सपीरियंस जो आपके आने वाले सालों को हमेशा यादगार बनाके रखें। अब हम जानते हैं 5 Best Romantic Destinations for Honeymoon in India.

1. गोवा (Goa)

Goa honeymoon Destination
Goa Beach

गोवा के बारे में जब भी बात आती है तो जबान और आंखों में ‘बीच’ के बारे में ख्याल आने लगते हैं। गोवा के बारे में यह कहा जाता है कि अगर आपने अपने लाइफ में गोवा नहीं देखा तो क्या देखा। विदेशों से आए पर्यटकों के लिए यह शहर इसीलिए भी खास है क्योंकि गोवा का कल्चर काफी हद तक विदेशी जगहों के जैसा ही है। यहां आपको खूबसूरत नाईट लाइफ देखने को मिलेगी, साफ नीला शांत समंदर का पानी जहां आप रेत में समंदर के पास रहकर अपने पार्टनर के कंधे पर सर रखकर सूरज को डूबते हुए जब देखेंगे तो आपको अपने पार्टनर के साथ गोवा से भी प्यार हो जाएगा।

गोवा में कहाँ रुका करें?
गोवा में सबसे अच्छा स्थान रुकने के लिए समंदर के पास ही है। वैसे आप अपने बजट के मुताबिक चुन सकते हैं गोवा में हर तरह के बजट के मुताबिक बेस्ट रिसोर्ट या रूम मौजूद है।

2. अंडमान निकोबार द्वीप (Andaman and Nicobar Islands)

Andaman and Nicobar Islands
Andaman and Nicobar Islands

समुंदर पानी या बीच की बात हो तो गोवा की बाद अंडमान निकोबार द्वीप का ही आता है। अगर आपको गोवा जैसा ही वातावरण चाहिए लेकिन माहौल शांति भरा चाहिए तो यह जगह बेस्ट है। वाटर गेम्स के खेलने के शौकीन है तो इसे अपनी Honeymoon Destinations की लिस्ट में जरूर जोड़े। यहाँ बैठके रोमांटिक डिनर करने का अपना अलग ही मजा है। लाइटहाउस की पड़ती रोशनी इसे आपको एशिया के सबसे सुंदर बीच में होने का एहसास कराती है। वैसे इस जगह के बारे में बताके आपके काफी रुपए बचा रहा हूँ। यहाँ आने के बाद आप शायद ही थाईलैंड, मालदीव जाने की बात करें।

अंडमान निकोबार द्वीप में कहाँ रुके?
अंडमान निकोबार द्वीप में आप अपने रोमांटिक पल ‘सी शेल’ नामक होटल में बिता सकते हैं। इस होटल की खासियत इसके खिड़कियों से दिखता नजारा काफी मनमोहक है।

3. मनाली (Manali)

Manali Himachal Pradesh
Manali Himachal Pradesh

समुंदर की बात काफी हो गई तो अब अपना रुख पहाड़ो की ओर मोड़ते हैं। यह डेस्टिनेशन का नाम है मनाली। मनाली रोमांटिक पल बिताने के लिए एक परफेक्ट जगह है। पहाड़ो के बीच सर्द मौसम में यहाँ बिताए गए आपके हर दिन आप हमेशा याद रखने वाले हैं। यह जगह उनके लिए भी बेजतर है जो अपने हनीमून में ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते। मनाली को Cheap Honeymoon Destinations In India में से एक माना जाता है। यहाँ पर 24 घंटे का तकरीबन खर्च औसतन 4000 रुपए रहता है लेकिन इससे कम में भी आप यहाँ मजे कर सकते हैं।

मनाली में कहाँ रुके?
मनाली में आप होटल ग्रीनफील्ड में आप रुक सकते हैं या सन पार्क रिसोर्ट। यह दोनों रिसॉर्ट्स की सर्विस काफी बेहतरीन है। हालांकि मनाली में और भी कई होटल और रिसॉर्ट्स हैं।

4. ऊटी (ooty)

Ooty Honeymoon Destination
Ooty

चाहे देश दुनिया में कितने भी बड़ी बड़ी इमारतें खड़ी कर दी जाए लेकिन जो मजा नेचर की गोद में बैठने का है वह कहीं भी नहीं। अब बात कर रहे हैं ऊटी की। अगर आपने फ़िल्म ‘गोलमाल रिटर्न्स’ देखी हो उसमें जिस जगह के मनमोहक दृश्य दिखाएं हैं वह शहर ऊटी ही है। देश में सबसे ब्यूटीफुल बिल्कुल शांत जगहों में शुमार ऊटी देश के स्विट्जरलैंड माने तो गलत नहीं होगा। जहां भारत में कई शहरों में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है तो वहीं ऊटी प्रदूषण रहित जगह में नाम बना रहा है। यहां प्यार करने के लिए आपको बेहतरीन जगह मिल सकती है। एक हीरो हीरोइन की तरह अपने हनीमून को यादगार बनाए। जगह मैंने बता दी है।

ऊटी में कहाँ रुके?
ऊटी में लोगों की रेटिंग्स की माने तो स्टर्लिंग ऊटी एलक हिल को पसंद किया जाता है।

5. उदयपुर (Udaipur)

Udaipur Rajasthan
Udaipur Rajasthan

लास्ट लेकिन आखिरी नहीं। राजस्थान यानी राजाओं का स्थान और इसी जगह में मौजूद है उदयपुर। अगर आपको अपना प्यार क्लासिक तरीके से जीना चाहते हैं तो उदयपुर आपके लिए बेहतर हो सकता है। बड़े राजाओं के महल और शाही अंदाज में बने रिसॉर्ट्स और होटल पूरे शहर को राजघराने में तब्दील करता है। उदयपुर की गलियों में दूल्हा राजा तो दुल्हन एक रानी का किरदार निभाने लग जाती है। यह देश के सबसे रोमांटिक जगहों में से एक है।

उदयपुर में कहाँ रुके?
रमादा उदयपुर रिज़ॉर्ट आपके लिए बेस्ट हो सकता है। यह एक इको फ्रेंडली रिसोर्ट है। स्पा, कॉकटेल मेकिंग थीम रूम जैसी सुविधाएं मौजूद है।

दोस्तों यह थे वे 5 Best Romantic Destinations for Honeymoon in India. अगर आप भी अपने मुताबिक बेस्ट Honeymoon Destinations के बारे में बताना चाहते हैं तो कमेंट में जरूर शेयर करें या इन जगहों के बारे में कोई जानकारी चाहिए हो तो भी पूछिए।

धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published.