जब हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में एक ही काम को करते करते थक जाते हैं। उन कामों को करने का मन नहीं करता। वह काम हमें बोझ लगने लगती है लगता है।तो ऐसे में हमें रिफेसमेंट की जरूरत होती है। और रिफ्रेशमेंट के लिए हम कहीं घूमने की प्लानिंग करते हैं। जिससे हमारी लाइफ एंटरटेनिंग हो जाती है। तो हम कहीं घूमने जाने का प्लान करते हैं।अन्य जगहों में एक खूबसूरत जगह है। जहां हम घूम कर अपने जीवन में फिर से खुशियां भर सकते हैं। और अपनी पार्टनर के जीवन को भी आनंददायक बना सकते हैं। तो हम क्यों ना एक खूबसूरत सी जगह का चुनाव करें। हम अपनी यात्रा को खुशनुमा बनाने के लिए। हमने अपनी मंजिल अल्मोड़ा को बनाया।आइए अल्मोड़ा शहर घूमते हैं।
अल्मोड़ा :प्रमुख पर्यटन स्थल

भारत के उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं क्षेत्र के हिमालय पर्वत के बीच में स्थित एक खूबसूरत सा हिल स्टेशन है ! अल्मोड़ा (Almora) शहर के बीच से कोशी नदी और सुयाल नदी बहती है! जो इसके आकर्षण का एक प्रमुख केंद्र है| अल्मोड़ा (Almora) अपनी पीसफुल लाइफ के साथ-साथ एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए भी एक प्रमुख हिल स्टेशन बन चुका है! यहां आप वाइल्ड लाइफ को एंजॉय कर सकते हैं! यहां आप एडवेंचर एक्टिविटी भी कर सकते हैं! अगर आप धार्मिक भावना से जुड़े हैं तो यहां आप यहां स्थित बहुत से मंदिरों में भी आप दर्शन करने जा सकते हैं! हनीमून कपल के लिए भी अल्मोड़ा एक बेस्ट हिल स्टेशन है! अगर आप एडवेंचर के शौकीन है तो अल्मोड़ा (Almora) आपके लिए ही बसाया गया है! अल्मोड़ा सभी हिल स्टेशन की तुलना में काफी ज्यादा सस्ता है|हिमालय की गोद में बसे भारतीयों राज्यों में सबसे सुंदर और प्रमुख पर्यटन स्थल उत्तराखंड (अल्मोड़ा ) है | और अल्मोड़ा हर तरफ से छोटी मोटी पहाड़ियों से घिरा हुआ है और हमें ऐसा लगता है कि प्रकृति ने अल्मोड़ा को अपनी गोद में उठा लिया है |
अल्मोड़ा कैसे पहुँचे ?
अल्मोड़ा कैसे पहुंचा जाए-हम सबसे पहले बात करते हैं फ्लाइट की! अल्मोड़ा का नियरेस्ट एयरपोर्ट पंतनगर है! पंतनगर से अल्मोड़ा (Almora) के बीच की दूरी 116 किलोमीटर है !यहां से आपको प्राइवेट टैक्सी मिलेगी !जो आपको ₹35 चार्ज करेगी पंतनगर से अल्मोड़ा तक पहुंचने का!
ट्रेन:- अगर आप ट्रेन से आना चाहते हैं तो अल्मोड़ा का नजदीकी रेलवे स्टेशन काठगोदाम में है! काठगोदाम रेलवे स्टेशन से अल्मोड़ा की दूरी 89 किलोमीटर है! यहां से आपको प्राइवेट टैक्सी मिलेगी! जो आपको 2500 से 3000 चार्ज करेगी! शेयर टैक्सी भी मिल जाएगी जो ₹200 आपको चार्ज करेगी एक सवारी का!
बस:- पर आप बस से जाना चाहते हैं तो बस से जा सकते हैं! जो उत्तराखंड रोडवेज की बसें चलती हैं! रेगुलर इंटरवल पर वह ₹120 से ₹140 लेंगे और काठगोदाम से अल्मोड़ा ड्रॉप कर देंगे! यह भी तरीका बेस्ट है! यदि आप चाहते तो आप अपनी कार बाइक टैक्सी भी लेकर आ सकते हैं! दिल्ली से 380 किलोमीटर है! अल्मोड़ा और नैनीताल से 65 किलोमीटर! रानीखेत से 46 किलोमीटर! काठगोदाम से 89 किलोमीटर! बरेली से 189 किलोमीटर! दूर से लखनऊ से 439 किलोमीटर की दूरी है!
दिल्ली से अल्मोड़ा (Almora) कैसे पहुंचे ?
अगर आप दिल्ली से हैं तो आप बस से आ सकते हैं! दिल्ली से अल्मोड़ा तक डायरेक्ट बसें चलती हैं! लेकिन यह वर्सेस ऑर्डिनरी वर्सेस है! जो उत्तराखंड रोडवेज की है! यह दिल्ली की आईएसबीटी आनंद विहार से चलती हैं! यहां से 2 बसें चलती हैं! एक 8pm तो दूसरी 9pm! जिसकी टिकट मात्र ₹540 है! इसकी ऑनलाइन बुकिंग भी होती है! वेबसाइट https//utc.uk.gov.in/ | रात 8 बजे चलने वाली बस सुबह 8:00 बजे पहुंच जाएगी! और रात 9:00 बजे चलने वाली बस सुबह 9:00 बजे पहुंच जाएगी! इस तरह आप अल्मोड़ा आते हैं तो आपका पूरा दिन बच जाएगा! अल्मोड़ा (Almora) घूमने के लिए सुपर बेस्ट तरीका यही है! मात्र ₹540 में अल्मोड़ा पहुंच जाएंगे! अगर आप स्टूडेंट है पर आप sholo आते हैं आते हैं सबसे सस्ता सबसे बेस्ट तरीका यही है|
अल्मोड़ा में रुकने के लिए सुरक्षित स्थान
अल्मोड़ा (Almora) काफी बड़ा शहर है! यहां पर होटल धर्मशाला गेस्ट हाउस लॉज सभी चीजें उपलब्ध हैं! कहीं भी आप चले जाइए आसानी से होटल धर्मशाला लॉज मिल जाएंगी! क्योंकि अल्मोड़ा काफी बड़ा शहर है! होटल यहां मात्र ₹400 में मिलना शुरू हो जाता है! अल्मोड़ा में बहुत सारे होटल हैं! आप ऑन द स्पॉट ही होटल ले सकते हैं! अल्मोड़ा (Almora) में आप माल रोड पर होटल लीजिए सबसे बेस्ट रहेगा! वहां पर आपको 400 से ₹500 में आराम से होटल मिल जाएगा! काफी साफ सुथरा होटल मिल जाएगा!
अल्मोड़ा में कहां -कहां और कैसे घूमें?
8:00 या 9:00 बजे तक अल्मोड़ा पहुंच जाएंगे आप होटल लेने के बाद आराम करने के बाद आप 11:00 बजे तक अल्मोड़ा को घूमने के लिए निकल जाएंगे! पहले आप अल्मोड़ा के आसपास के जो लोकल साइट हैं उनको कवर कर लीजिए! जैसे अल्मोड़ा से ही लाल बाजार से 9 किलोमीटर की दूरी पर नंद देवी मंदिर है आप वहां घूमने जा सकते हैं! जिसमें 30 से 35 मिनट आपका मुश्किल से लगेगा इसके बाद आप डियर पार्क जा सकते हैं! जो अल्मोड़ा से मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर है! डियर पार्क में आप अलग-अलग प्रजातियों के हिरण चीता तेंदुआ और काले भालू भी देखेंगे! वहां पर इसे चिड़ियाघर भी कहा जाता है! डियर पार्क में आपको एक या डेढ़ घंटा लगेगा इसके बाद आपके पास काफी समय बचेगा! आप अल्मोड़ा से कुछ दूर स्थित मंदिर देखने जा सकते हैं! जो उत्तराखंड के कुमाऊं रीजन में बहुत ज्यादा मान्यता रखने वाले मंदिर हैं! जैसे चितई टेंपल और जागेश्वर धाम!
यहां बहुत सारे टूरिस्ट दर्शन करने आते हैं! इसकी खासियत यह है कि यह दोनों मंदिर एक ही रोड पर है! यह अल्मोड़ा से बड़ा छीना रोड पर ही स्थित है! अल्मोड़ा से साडे 8 घंटे में 8 किलोमीटर की दूरी पर चितई टेंपल जिसे गोलू देवता मंदिर के नाम से जाना जाता है! आप वहां चले जाइए और दर्शन कीजिए! इसके बाद 26 से 27 किलोमीटर की दूरी पर धाम है! जो भगवान शिव को समर्पित है! यहां भी आप दर्शन करने जा सकते हैं यहां दर्शन करने के बाद आप वापस अल्मोड़ा आ सकते हैं! अल्मोड़ा (Almora) में एक मंदिर और है जो बहुत ज्यादा फेमस है कटारमल! सूर्य मंदिर अल्मोड़ा से रानीखेत उसी मोड़ पर 17 किलोमीटर पर स्थित है! जहां आप चाहे तो जा सकते हैं! लेकिन चितई टेंपल और जागेश्वर मंदिर जरूर जाएं!
घूमने का तरीका-यदि आप अपने साधन से पहुंचते हैं तो कोई बात नहीं। लेकिन आप पब्लिक साधन से जाते हैं। आप यदि यंगस्टर हैं। आप माल रोड से ही स्कूटी बाइक टैक्सी जैसी चीजें रेंट पर ले सकते हैं। जिसका किराया 400 से 500 लगता है। आप टैक्सी भी ले सकते हैं। शेयर टैक्सी से ज्यादा खर्च नहीं होगा। यह भी एक बेस्ट तरीका है। यह तो पहले दिन की बात रही। नेक्स्ट डे आप जितनी जल्दी उठ जाए उतना ही अच्छा होगा। आप अपने अगले डेस्टिनेशन पर निकल जाइए।
GB pant museum

आप अल्मोड़ा (Almora) में स्थित जीबी पंत म्यूजियम भी घूमने जा सकते हैं। जो माल रोड पर स्थित है। सुबह 10:00 से 4:30 तक खुला रहता है। शाम को आप सूर्यास्त के समय ब्राइट एंड कॉर्नर प्वाइंट भी देखने जा सकते हैं। जो अल्मोड़ा से मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर है। आप वहां जा सकते हैं। वहां से आप संसद का बहुत सुंदर नजारा भी देख सकते हैं। इसके बाद रात को आप अल्मोड़ा के माल रोड को घूम सकते हैं। खाना पीना खा सकते हैं। शॉपिंग भी कर सकते हैं। यह रहा आप के पहले दिन की ट्रिप।
Simtola Eco park

अल्मोड़ा (Almora) से साडे 6 किलोमीटर की दूरी पर शिंदोला इको पार्क पड़ेगा। यहां पर एंट्री टिकट मात्र ₹12 है। यहां पर एक घंटा बिता सकते हैं। ऊंची ऊंची पर ऊंचे ऊंचे पहाड़ पक्षियों की चहचहाहट आपको सुनने को मिलेगी। या एक पीसफुल जगह है।
कसार देवी मंदिर

सिम तोला पार्क घूमने के बाद करीब 2:00 या 2:30 किलोमीटर जब आप आगे जाएंगे तो कसार देवी मंदिर पहुंचेंगे। वहां आप जरूर जाइएगा। यह भी उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में बहुत प्रसिद्ध और मान्यता रखने वाला मंदिर है। यहां पर डेढ़ सौ से 200 करीब सीढ़ियां हैं। सीढ़ियां चढ़ने के बाद आप मंदिर पहुंच जाएंगे। यह मंदिर काफी प्राचीन है। यहां 1890 में विवेकानंद जी आए थे। और यहां काफी कठोर तप तपस्या भी की थी। यहां से 15 16 किलोमीटर बाद आप बिनसर पहुंचेंगे।
बिनसर

बिनसर अल्मोड़ा की बहुत खूबसूरत जगह है! बिनसर एक वाइल्ड लाइफ सेंचुरी है वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में एंट्री करने से पहले आपको एंट्री फीस देनी होगी! एक व्यक्ति का चार्ज यहां ₹150 लिया जाता है! अगर आप स्टूडेंट हैं तो आप अपनी आईडी दिखाकर ₹75 में एंट्री ले सकते हैं! अगर आप विकल लेकर जाते हैं तो ₹250 पे करना पड़ेगा! Medium vehicle के लिए ₹500 और हैवी व्हीकल के लिए ₹800 चार्ज करना होगा! एंट्री टाइमिंग सुबह 9:00 बजे से शाम 7:30 बजे तक है! बिनसर वाइल्डलाइफ सेंचुरी अपने में एक बहुत ही खूबसूरत जगह है! ट्रैकिंग के शौकीन लोगों के लिए यह जन्नत के समान है!
जीरो प्वाइंट

जीरो प्वाइंट बिनसर से 1 घंटे का पैदल चेक करने के बाद आप जीरो पॉइंट पहुंचते हैं! जीरो पॉइंट एक जगह है! जहां आप जहां से आप हिमालय पर्वत की बहुत ही खूबसूरत नजारे का इंजॉय कर सकते हैं! अगर आप गाइड को लेना चाहते हैं तो यहां से जुड़ी सारी बातों की जानकारी आपको डिटेल में गाइडर देगा। गाइडेंस रेट ₹400 है|
अल्मोड़ा (Almora) के भोजन
अल्मोड़ा में खाने पीने की कोई भी दिक्कत नहीं है! क्योंकि अल्मोड़ा खुद में ही इसके लिए प्रसिद्ध है! अल्मोड़ा की प्रसिद्ध मिठाईयां बाल मिठाई सिंगोड़ी मिठाई चॉकलेट बर्फी है यह मिठाईयां जरूर खाएं! क्योंकि यह बहुत ही स्वादिष्ट होती हैं!
बजट-पूरी टीम को आप 3000 से 4000 में इंजॉय कर पाएंगे अल्मोड़ा बहुत अच्छी जगह है! एक बार जरूर अल्मोड़ा आई और यहां के नजारों का लुफ्त उठाइए!अल्मोड़ा पर्यटन :घूमने की जगह , प्रमुख पर्यटन स्थल , अल्मोड़ा कैसे पहुँचे ?बजट-पूरी टीम को आप 3000 से 4000 में इंजॉय कर पाएंगे अल्मोड़ा बहुत अच्छी जगह है! एक बार जरूर अल्मोड़ा आई और यहां के नजारों का लुफ्त उठाइए!
Nice super 👌 👍
I am happy new year nice day to come