Solo Travel अपने आप में बेहद ही अलग एक्सपीएरेंस रहता है। इससे आप बेहतर तरीके से जगहों से रिलेशन बना सकते हैं। वैसे तो कहा जाता है कि अकेला रहने से लोग डिप्रेशन में चले जाते हैं लेकिन अगर अकेला नहीं रहेंगे तो आप अपने आप को भी बेहतर तरीके से नहीं जान पाएंगे। हमेशा किसी अलग इंसान की नजरों से ही खुद को देखेंगे जिससे कोई भी शख्स ज्यादा डिप्रेशन में आ सकता है। इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपका घुमक्कड़ दोस्त राजेश आपको Solo Travel Tips in Hindi देने जा रहा हूँ, तो क्या आप Solo Travel करने के लिए तैयार हैं?

Solo Traveling kaise Karen? Solo Travel Tips in Hindi

दोस्तों हर काम के कुछ फायदे तो कुछ नुकसान भी होते हैं, लेकिन सिर्फ फर्क यह है कि यह सब फायदे और नुकसान हमारी सूझ बूझ पर डिपेंड करते हैं। अगर आपका मन भी Solo Travel करने का है तो यह ब्लॉग पोस्ट पढ़ते रहें। इसमें हर बारीकियों को समझाने की कोशिश की गई है।

  1. जहाँ घूमने जा रहें है उसकी जानकारी:- कहीं भी घूमने जाने से पहले आपको उस जगह की जानकारी लेनी चाहिए। मतलब की उस जगह का मौसम, वातावरण, रुकने के लिए जगह इसकी जानकारी आपको होनी ही चाहिए। इससे यह होगा कि आपको उस नई जगह से तालमेल बैठाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं या अगर कोई उस जगह पर पहले से गया हुआ हो तो बेसिक जानकारी उनसे भी ली जा सकती है।
  2. बैग में जरूरी सामान ही पैक करें:- अगर आप Solo Travel करने जा रहे हैं तो यह बात आपने नोटिस की होगी कि ज्यादातर समय आपके कंधों पर ही आपको सामान लेकर चलना होगा। इसीलिए ध्यान रहे कि बैग में वही समान रखें जिसका रास्ते में इस्तेमाल हो जैसे कि 3-4 दिन के मुताबिक कपड़े, कुछ हल्के फ्रूट्स, पानी की बोतल, मोबाइल चार्ज करने के लिए फुल चार्ज किया हुआ पॉवर बैंक और सबसे जरूरी फर्स्ट ऐड का समान जिसमे बैंडेज,दवाइयां जरूर डालें। बैग जितना हल्का रखेंगे उतना ही आपके लिए सफर सुहाना रहेगा।
  3. आपकी रक्षा आपके हाथ:- दोस्तों आपने कहीं न कहीं यह लाइन जरूर पढ़ी होंगी “यात्री अपने सामान की खुद जिम्मेदार हैं” ठीक ऐसी ही लाइन Solo Travel करने निकले लोगों पर फिट बैठती है लेकिन इसमें सामान के साथ आपको अपना ध्यान भी रखना होगा। कोशिश करें कि जब भी Solo Travel का प्रोग्राम बनाएं तो दिन के समय में बनाए। क्योंकि रात में घूमेंगे तो गलत होने की संभावना बनी रहती है। साथ ही अपने परिवार और दोस्तों को अपने जाने के बारे में डिटेल्स में बताएं, जिसमें होटल का नाम हो नंबर हो। आप इसमें टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं जैसे कि स्मार्टफोन में मौजूद होने वाला फीचर SOS का। जो आपके टॉप पसंदीदा कांटेक्ट को आपकी लोकेशन सेंड कर देगा ताकि आप सेव महसूस कर सकें।

अब आप इस बात को ध्यान में रखेंगे तो Solo Travel करने का भरपूर मजा ले पाएंगे। फिर देर किस बात की निकल पड़े नए सफर पर लेकिन उससे पहले फ्लाइट या ट्रैन की व्यवस्था जरूर देख लीजिए, कोरोना काल में एक्स्ट्रा ध्यान देना बहुत जरूरी है।

धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published.