आजकल दौड़ भरी जिंदगी से आज़ाद होकर  हर कोई   घूमना जाना चाहता है , कोई दोस्तों के साथ तो कोई  परिवार के साथ | घूमना हर किसी को पसंद होता है लेकिन यात्रा पर जाने से पहले आपको बहुत सारी ऐसी चीजें साथ  में लेकर अवश्य जाना चाहिए जो आपकी यात्रा को और सुगम और सुहावना बना दे  | हम आपको ऐसी जरुरी चीजें (things to carry while travelling )बताने जा रहे हैं जो यात्रा पर जाने से पहले अपने ट्रेवल बैग में जरूर होनी चाहिए | कई बार यात्रा पर जाने के बाद  हमें कुछ ऐसी चीजों का एहसास होता है कि  काश हमारे पास ये चीजे होतीं |

छुट्टियों में ज्यादातर लोग हिल स्टेशन जाना पसंद करते हैं जैसे ; शिमला , मनाली और दार्जीलिंग आदि | लेकिन इन जगहों पर घूमने से पहले आपको ये सुनिचित कर लेना चाहिए कि  हमें वहां पर किन – किन चीजों की जरुरत पड़ने वाली है | आपका का मन यात्रा पर जाने का हो रहा है आपके पास वक्त नहीं  है  यह सोचने का  कि  क्या- क्या  जरुरी सामान रखना चाहिए | इसलिए आपके समय  की इज्जत करते हुए हम आपको  ऐसी चीजे बताने जा रहे हैं जो यात्रा करते समय आपके पास जरूर होनी चाहिए |


पॉवर  बैंक (Power Bank)

ट्रैवेलिंग करते समय हम अलग अलग जगह घूमते हैं  और  खूबसूरत जगहों के फोटो और वीडियो बनाने का मन करता है | ऐसे में हो सकता है की आपके फ़ोन की बैटरी ख़त्म हो सकती है | और अगर आपके पास चार्ज करने की सुविधा नहीं हुई तो इन खूबसूरत वादियों और दृश्यों की तस्वीर नहीं ले पाएँगे | इसलिए यात्रा पर जाने से पहले अपने बैग में पॉवर बैंक अवश्य रख लें | ताकि आप अपने फ़ोन या फिर किसी और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट को आसानी से चार्ज कर सकते हैं |



टॉर्च (Torch )

अगर आप किसी भी हिल स्टेशन की यात्रा पर जा रहे हैं और उन पहाड़ों वाले इलाकों में आपको कैम्पिंग और ट्रैकिंग करने का मन करता है | यात्रा करते समय यह टॉर्च आपकी काफी मदद कर सकती है | यह टॉर्च आपको  रास्ता  दिखाने में मदद करता है | अगर आपके पास  टोर्च नहीं  है  तो आप इसे ऑनलाइन अमेज़न और फ्लिपकार्ट  से भी खरीद सकते हैं | टॉर्च भी यात्रा करते समय आपके जरुरी सामान में से एक है |

हेल्थ किट (Health Kit)

किसी भी यात्रा पर जाने से पहले अपना हेल्थ चेकउप जरूर करवा लें | और यात्रा के दौरान अपने साथ कुछ दवाई ,बैंडेज और डेटॉल जैसी चीजें  ले जाना न भूलें  ,  क्योंकि हर राज्य का मौसम अलग अलग होने के कारण आपकी तबियत बिगड़ सकती है , और रास्ते में हर जगह मेडिकल सेवाएँ उपलब्ध नहीं होती | इसलिए अपने बैग में एक हेल्थ किट भी अवश्य रखनी चाहिए | हेल्थ किट आपके पास होने से आप छोटी – मोटी तकलीफ़ों  को  स्वयं ठीक कर सकते हैं |

Shri Mani Mahesh Kailash Yatra

Darjeeling Tourist Places in Hindi

पानी की बोतल और ग्लूकोज़ (Glucose)

जब भी कहीं बाहर जाते हैं तो अपने साथ पानी की बोतल जरूर ले के जाते हैं ताकि शरीर में पानी की कमी न हो | इसी तरह जब भी आप कहीं यात्रा पर निकलने की योजना बना रहे  हैं और बैग पैक कर रहे हैं तो पानी की बोतल और ग्लूकोज़ जरूर रख लें | क्योंकि हर जगह का पानी पीने लायक नहीं होता और अगर आपके पास पानी होगा तो आप उसमें ग्लूकोज़ मिलाकर एनर्जी ड्रिंक भी बना सकते हो जो आपके शरीर को तुरंत राहत और स्फूर्ति प्रदान करेगा |

पैक्ड फ़ूड (Packed Food)

किसी भी जगह के  सफर के दौरान आपके पास पैक्ड फ़ूड भी जरूर होना चाहिए | यदि आपको यात्रा करते समय भूख लगी हो तो पैक्ड फ़ूड आपकी भूख को मिटा सकते हैं | हो सकता है आपको जो पैक्ड फ़ूड चाहिए वो हर जगह न मिले , इसलिए अपने बैग में कुछ पैक्ड फ़ूड भी रख लें |

कैश (Cash)

यात्रा करने के दौरान हिल स्टशनों पर काफ़ी भीड़ रहती है | और इसलिए आपको अपने साथ थोड़े  बहुत नगद पैसे जरूर रखने चाहिए ताकि आप किसी भी जगह  के  स्ट्रीट फ़ूड का आनंद उठा सकें | क्योंकि UPI  वगैरह की सुविधा हर किसी के पास उपलब्ध नहीं होती |  इसलिए नगद पैसे आपकी काफी मदद कर सकते हैं और यात्रा पर जाते समय उतना कैश जरूर ले कर जाएँ जो आपकी यात्रा को और भी खूबसूरत बना सकते हैं | हिल स्टशनों पर एटीएम में लम्बी लाइन लगती है और मुझे यकीन है की आप यात्रा करने आए हैं एटीएम की लाइन में कैश निकालने नहीं |

स्मार्ट वॉच / स्मार्ट उपकरण (Smart Watch)

यात्रा के दौरान आपको कुछ स्मार्ट उपकरण जरूर ले जाने चाहिए जो आपको मौसम ,हेल्थ और समय की जानकारी प्रदान करेंगे | इसलिए आपके पास स्मार्ट वॉच जरूर होनी चाहिए जो आपको दुरी , समय , मौसम , स्थान , हेल्थ  जैसे कई चीजें आपको बताएँगी | अगर आपके पास स्मार्ट उपकरण नहीं हैं तो आप ऑनलाइन नीचे दिए गए लिंक से भी खरीद सकते हैं | आप अगर शिमला और उत्तराखंड घूमने जा रहे हैं तो स्मार्ट वॉच अपने बैग में जरूर  पैक  कर  लें |

डॉक्यूमेंट (Document)

किसी भी यात्रा पर जाने से पहले हमें यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि हमने अपने टिकट ,पासपोर्ट,आधार कार्ड और जरुरी कागजात रख लिए हैं या नहीं | क्योंकि इसके बिना तो आपकी यात्रा में बाधा उत्पन हो सकती है | और इन डॉक्यूमेंट को आप एक अलग छोटे से बैग में रख सकते हैं ताकि जरुरत के समय आपको ये तुरंत मिल जाए और आपकी यात्रा मंगलमय हो |

सनग्लास (Sunglass)

यात्रा करते समय लोग कैप और सनग्लास का उपयोग अक्सर करते हैं क्योंकि इनसे आपकी खूबसूरती निखार जाती है और सनग्लास आपकी आँखों को साफ़ और सुरक्षित रखता है | और आपकी आँखों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होती | इसलिए अगर आपके पास अच्छे सनग्लास नहीं हैं तो ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं | और आँखों की  सुरक्षा के लिए अच्छे सनग्लास का होना बहुत महत्वपूर्ण होता है |

जूते (Shoes)

जूते किसी भी यात्रा पर जाने से पहले ही खरीद लेने चाहिए अगर आपके पास अच्छे क्वालिटी के जूते हैं तो उन्हें बैग में जरूर पैक कर ले | और लोफर वाले जूते अपने घर पर ही छोड़कर जाएँ क्योंकि गलत जूतों का चुनाव आपकी यात्रा  को बर्बाद कर देगा | क्योंकि आप बर्फ और पहाड़ों की चढाई करना चाहते हैं तो मजबूत जूते ही लेकर जाएँ |

Leave a Reply

Your email address will not be published.