Travel Insurance उन लोगों के लिए बेहद जरूरी है जो घर पर कम और बाहर ज्यादा पाए जाते हैं। सीधे लफ़्ज़ों में लिखा जाए तो Travel Insurance आपके सफर को एक्स्ट्रा सिक्योरिटी प्रोवाइड करता है। दरअसल कई साल पहले एक गाने के लिरिक्स इसी ओर इशारा करते थे ‘ज़िंदगी का सफर है ये कैसा सफर’।

सफर हर एक शख्स के जीवन का हिस्सा है बिना सफर किए कहाँ कोई रह पाया है। कहने का मतलब है कि हम अपने पूरी जिंदगी सफर में ही हैं। आप शायद इस बात से एग्री न करते हो लेकिन हम सभी जन्म से लेकर अपने अंत यानी कि मौत तक एक सफर में हैं। जहाँ हमें हर दिन कुछ जाने पहचाने तो कुछ अनजाने चेहरे नजर आते हैं उन्हें हम साथी कह देते हैं यानी कि हमसफ़र, यात्री या ट्रैवलर।

लेकिन हम सभी को मालूम होना चाहिए जिंदगी के Safar में हमें कई बार Suffer भी करना पड़ जाता है। इसी अंग्रेजी शब्द Suffer से बचने के लिए Travel Insurance करवा लेना ही सही है।

वैसे तो आपके दोस्त यानी कि मैं Rajesh Vaishnav ने इस बात का ध्यान रखा है कि आपका ट्रेवल पूरा सेफ्टी से रहे। जिसके लिए आप मेरे लिखे पिछले ब्लॉग भी पढ़ सकते हैं:- Travelling Safety Tips in Corona

तो क्या आप मेरे साथ Safar करने को तैयार हैं? देर किस बात की स्क्रीन को स्क्रॉल करें और Travel Insurance से रिलेटेड हर सवालों का जवाब पाएं।

Travel Insurance Kya Hota hai?

घुम्मकड़ी पसंद करने वालों को बाहर घूमने का बहाना मिल ही जाता है। लेकिन बाहर घूमने में कई तरह के रिस्क शामिल हैं जिसमें लाइफ का तो रिस्क है ही साथ ही साथ सामान गुम हो जाने का और ऐसे ही कई अलग तरह के रिस्क भी रहते हैं। इसी के बचाव के लिए Travel Insurance काम में आता है। ट्रेवल इन्शुरन्स आपके ट्रेवल में हर चीज को कवर करता है जैसे कि समान की चोरी या गुम हो जाना, आपके सफर के दौरान तबीयत खराब हो जाना आपका Travel Medium जैसे की ट्रेन, फ्लाइट का छूट जाना इस पर कंपनी के टर्म्स के मुताबिक सही मुआवजा दिया जाता है।

Travel Insurance kyun Jarrori Hai?

जैसे कि मैंने आपको शुरुआत में कहा कि ट्रेवल और जिंदगी एक जैसी है। हम जिंदगी में आने वाले कल में क्या होगा इसका अंदाजा नहीं लगा सकते ठीक उसी तरह ट्रेवल के दौरान क्या होगा उसका भी अंदाजा लगाना मुश्किल है। इसीलिए पहले ही कदम संभलकर चलना ही बेहतर है इसी के लिए Travel Insurance आपके काम आ सकता है।

दरअसल कोरोना महामारी में ट्रेवल करना एक रिस्क ही रहता है। लेकिन कई बार ट्रेवल करना मजबूरी हो जाती है। ऐसे सिचुएशन में ट्रेवल इन्शुरन्स काफी जरूरी हो जाता है। अगर आप या आपका कोई परिवार का व्यक्ति ट्रेवल के दौरान बीमार हो जाए या कभी किसी कारण ट्रेन या फ्लाइट कैंसिल या देर हो जाए तो भी आप क्लेम कर सकते हैं।

Travel Insurance me kya Cover hota hai kya nahi?

यह सवाल आपके जहन में भी जरूर आया होगा कि आखिर Travel Insurance me kya Cover hota hai kya nahi?

ट्रेवल इन्शुरन्स में ट्रेवल के दौरान हुई दुर्घटना, सामान का चोरी हो जाना, कैशलेस मेडिकल खर्च, पासपोर्ट का खो जाना इन सब पर क्लेम किया जा सकता है लेकिन अगर आप अपनी पहले से ही कोई क्रिटिकल बीमारी को छुपाते हैं या ट्रेवल के दौरान आत्महत्या कर लेते हैं तो आपको इसका क्लेम नहीं मिलेगा। आपको इन्शुरन्स का फायदा तब भी नहीं मिलेगा जब आप ट्रेवल उस दौरान कर रहे हैं जब कोई युद्ध की संभावनाएं चल रही हो।

Travel Insurance ke liye Essential Qualifications

किसी भी तरह की पॉलिसी का फायदा लेने के लिए आपको पहले अपनी योग्यता चेक करनी होगी। ट्रेवल बीमा कई तरह के होते हैं जैसे कि घरेलू यात्रा बीमा, विदेशी यात्रा बीमा, फैमिली यात्रा बीमा, ग्रुप यात्रा बीमा, सिंगल ट्रिप, स्टूडेंट ट्रेवल बीमा इतियादी।

अगर आप फैमिली ट्रेवल बीमा के तहत बीमा ले रहे हैं तो इसमें उदहारण के तौर पर आपकी पत्नी और आपके दो बच्चों को कवर दिया जाएगा। इसमें जिनके नाम पर बीमा लेना है उनकी उम्र 18 साल से 60 साल के मध्य हो सकती है। बच्चों की उम्र 6 महीने से 21 साल तक और ऐसे ही 60 साल से अधिक उम्र वालों के लिए ओल्ड एज ट्रेवल बीमा आता है।

दोस्तों उम्मीद है अब इसके बाद आपकी जो भी ट्रेवल होगी वो एक्स्ट्रा सिक्योरिटी के साथ कवर होगी। Travel Insurance से संबंधित जो भी सवाल हो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published.