नेशनल पार्क(National Park) एक ऐसी खूबसूरत जगह जहां प्राकृतिक सुंदरता को संभालकर रखा जाता है। जिसमें ढेरों जंगली जानवरों का जमावड़ा एक परिवार के मुताबिक रहता है, उनकी रक्षा के लिए जगह जगह सरकारों द्वारा यह National Park बनाए जाते हैं, ताकि यात्री यहाँ पहुंचे और इस सुंदरता को निहार सके। भारत देश भी इन Beautiful National Park से घिरा हुआ है। अलग अलग राष्ट्रीय उघनों(National Park) को अलग अलग जानवरों के कारण जाने जाते हैं। इस ब्लॉग के माध्यम से मैं यानी कि आपका दोस्त राजेश वैष्णव India’s Top 5 Beautiful National Park for tourists in hindi ब्लॉग लेकर आया है।
शुरुआत करने से पहले आपको बता दूं कि गूगल पर टोटल National Park in India सर्च करने पर 104 का आंकड़ा आता है, लेकिन ये कोरोना महामारी के कारण गूगल कंपनी ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने को कह दिया है। इसलिए वे भी दुनिया की खबरों से अपडेटेड नहीं रहते। सच्चाई मैं बताता हूँ भारत में अब National Park उतने ही हैं जितने भारत में परिवारों के घर। वैसे भी कहा जाता है न कि इंसान पहले जानवर ही था लेकिन बाद में विकसित होकर इंसान में तब्दील हो गया।
अब धीरे धीरे सरकार ने शहरों के लॉक को अनलॉक कर दिया है तो कई घुम्मकड़ पसंदीदा मेरे जैसे लोग निकल चुके हैं। कई पहाड़ो की ऊंचाई नाप रहें हैं तो कई देश में बनी पुरानी इमारतों को निहार रहे हैं। इस बीच मैंने भी अपनी पसंदीदा घूमने वाली जगह की लिस्ट तैयार कर ली है। लेकिन सच्चाई यह है कि कोरोना महामारी की रफ्तार फिलहाल वापस से आने लगी है जिसके कारण लॉकडाउन फिर से होने की संभावना जताई जा रही है, इसीलिए अभी आप अपनी और अपनों की सेफ्टी का ध्यान रखते हुए घर पर ही डेरा जमाए। लेकिन अपनी पसंदीदा जगह की लिस्ट बनाके जरूर रखें जैसे मैंने India’s Top 10 Beautiful National Park for tourists बनाकर रखी है, जहां कोरोना खत्म होते ही हल्ला बोला जाएगा। तो आप भी पढ़िए यह दस नेशनल पार्क के बारे में जो खूबसूरती की मिसाल कायम कर रहे हैं।
गिर नेशनल पार्क(Gir National Park)

शुरुआत हम गुजरात में स्थित Gir National Park से करेंगे। कारण स्पष्ट है गुजरात देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्म राज्य है। इस नेशनल पार्क को एशियाटिक शेरों की रक्षा के लिए बनाया गया था। गुजरात में तलाला के निकट बसे इस गिर नेशनल पार्क को साल 1965 में बनाया गया था। 1413 वर्ग किलोमीटर में फैले इस पार्क में दहाड़ते हुए शेरों के अलावा मगरमच्छ और चहकती चिड़ियों का जमावड़ा भी मिल जाएगा। इधर शेरों और बाघों की गिनती काफी अधिक दर्ज की जाती है।
काजीरंगा नेशनल पार्क(Kajiranga National Park)

लिस्ट में दूसरा नाम असम स्थित kajiranga National Park का है। असम राज्य जहाँ भारत की सबसे बड़ी नदी ब्रह्मपुत्र बहती है उसी राज्य के गोलाघाट और नागांव जिले में पड़ने वाला Kajiranga National Park जिसे यहाँ मौजूद एक सींग वाले गैंडों के स्थान के नाम से भी जाना जाता है। इसकी प्रकृतिक खूबसूरती आंखों को सुकून देने का काम करती है। चिड़ियों की अलग अलग प्रजाति जिसमें बाज, चील और तोते इस पूरे नेशनल पार्क की शान है। 1905 में 430 वर्ग किलोमीटर में फैले इस राष्ट्रीय उघान में लगभग 2400 से 2500 गैंडे मौजूद है, इसके अलावा यहाँ बाघ भी पाए जाते हैं।
कान्हा नेशनल पार्क (Kanha National Park)

मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा और Beautiful National Park कान्हा नेशनल पार्क, यह पार्क भी देश के राष्ट्रीय पशु बाघ सरंक्षण के लिए फेमस है। तभी इसको कान्हा टाइगर रिजर्व के रूप में भी पहचान मिली हुई है। मंडला जिले में स्थित इस पार्क की खासियत यहाँ की नेचुरल खूबसूरती है। 940 वर्ग किलोमीटर तक फैला हुआ यह पार्क एशिया के सर्वश्रेष्ठ National Park में गिना जाता है।
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क(Jim Corbett National Park)

जब बात Beautiful National Park की हो रही हो और उसमें जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का नाम न आए तो ऐसा हो ही नहीं सकता। उत्तराखंड की वादियों में समाया हुआ यह पार्क देश का सबसे पहले बनाया गया राष्ट्रीय उघान है। इसे 1936 में स्थापित किया गया था। इसमें आपको रॉयल बंगाल टाइगर भी मिलेंगे जो विलुप्त होने की स्थिति में हैं। यहाँ आने पर सफारी में बैठना न भूलें जिससे आप यहाँ के जानवरों को बड़े पास से देख सकते हैं।
बांदीपुर नेशनल पार्क(Bandipur National Park)

अब कुछ दिन दक्षिण डायरेक्शन की ओर गुजारते हैं। यहाँ मौजूद बांदीपुर National Park चार सींगो वाले हिरणों से भरा हुआ है। कभी मैसूर के राजा के लिए शिकार करने के लिए बनी यह जगह आज लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है। बाघ, हाथी और जंगली कुत्ते भी इस जंगल में अपना बसेरा बनाए हुए हैं।
यह थे वे पांच खूबसूरत भारत के नेशनल पार्क(India’s Top 5 Beautiful National Park for Tourists) जो मेरे जैसे घुम्मकड़ी पसंदीदा लोगों के लिए स्वर्ग जैसा है। किसी भी चीज का नेचुरल अवतार सबसे अच्छा होता है तो जंगलों को नेशनल पार्क को डेवलपमेंट के नाम पर क्यों बदल दिया जाता है। यह एक सवाल है। यह सभी को समझना होगा कि कुछ चीजें अपने नेचुरल रूप में ही ज्यादा सुंदर लगती है।
धन्यवाद